..............................
जा रहे हो अगर दूर मुझसे सनम
फिर मेरे पास आना नहीं
यह भी मुमकिन नहीं मैं पलट न सकू
इसलिए इतना वादा करो
मुझको आवाज़ देना नहीं.....
मिल भी जाएँ अगर हम तुम्हें राह में
फेर लेना नज़र पर मिलाना नहीं
देख लू भी अगर तुम हमें भूल से
अपनी आँखों में तुम अश्क लाना नहीं
दिल से हमको तो तुम कर चुनके हो जुदा
आँख से भी गिरना नहीं
तुमने मांगी दुआ हमको मिले हर ख़ुशी
तुम ही मेरी ख़ुशी फिर क्यूँ मिले न हमें
तुमने ली है कसम गम न करना कभी
तुम सिखादो ज़रा मुस्कुराना हमें
तुमने कह तोह दिया याद करना नहीं
ख्वाब में तुम भी आना नहीं
जा रहे हो अगर
..............................