Tuesday, February 27, 2024

प्यार कर लो प्रिय

 प्यार की शरण में जाओगी तो तर जाओगी,

जाओगी नहीं तो आयु बार पछताओगी,

पछताओगी जो किया अपमान रूप का ,

पछताओगी जो किया अपमान रूप रंग का,

रूप रंग यौवन दोबारा नहीं पाओगे,

युगों की है जानी अंजनी पल भर की ,

अंजनी जग की कहानी पल भर की,

रूप पल भर का जवान पल भर की

अपनी जवानी का सिंगार कर लो  प्रिय

एक बार जीवन में  प्यार कर लो प्रिय


No comments:

Post a Comment